हल्द्वानी: बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट में जगह हाने के उत्तराखंड को बोर्ड के मुकाबलों की मेजबानी भी तय हो गई है। बीसीसीआई ने सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का फिक्सचर जारी किया है। इसके मुताबिक रणजी में पहली उतर रही उत्तराखण्ड को सीके नायडू ट्रॉफी व कूच बिहार ट्रॉफी के मुकाबलों की मेजबानी करने का मौका मिला है।
प्रशासकों की समिति के निर्देश पर उत्तराखंड क्रिकेट कान्सेंसस कमेटी के गठन के साथ ही उत्तराखंड का राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के रास्ते खुल गए थे। बीसीसीआई ने भी पहली बार में सभी प्रारूपों में उत्तराखंड को शामिल कर लिया। मंगलवार को बोर्ड ने सभी टूर्नामेंट का फिक्सचर जारी किया।
रणजी ट्रॉफी का फिक्चर
टीमें तारीख स्थान
उत्तराखंड बनाम बिहार,1 से 4 नवंबर, होम
उत्तराखंड बनाम मणिपुर,12 से15 नवंबर, होम
उत्तराखंड बनाम सिक्किम,20 से 23 नवंबर, बाहर
उत्तराखंड बनाम अरुणाचल,28 से 1 दिसंबर,बाहर
उत्तराखंड बनाम मेघालय,06 से 9 दिसंबर,होम
उत्तराखंड बनाम नागालैंड,14 से 17 दिसंबर, होम
उत्तराखंड बनाम पुदुच्चेरी,,22 से 25 दिसंबर बाहर
इसमें उत्तराखंड की टीम को दूसरे राज्यों की टीमों के साथ अपने घर व बाहर मैच खेलने है। बीसीसीआई के घरेलू कैलेंडर के मुताबिक 19 सितंबर से विजय हजारे ट्रॉफी, एक नवंबर से रणजी ट्रॉफी, दो नवंबर से अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी और 19 नवंबर से अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी का आयोजन होना है। सीनियर वर्ग में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन गुजरात में होगा।
फिक्सचर के मुताबिक उत्तराखंड रणजी ट्रॉफी के पांच, सीके नायडू ट्रॉफी के चार, कूच बिहार ट्रॉफी के सात मैच की मेजबानी करेगा। रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड को प्लेट ग्रुप में रखा गया है। इन टूर्नामेंट के मुकाबले राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, तनुष क्रिकेट एकेडमी व दून क्रिकेट एकेडमी के मैदान में होने की संभावना है।
विजय हजारे ट्रॉफी
बनाम – मेजबान
बिहार – गुजरात-2
पुडुचेरी – गुजरात-2
नागालैंड – गुजरात-3
मणिपुर – गुजरात-1
मेघालय – गुजरात-3
मिजोरम – गुजरात-3
सिक्किम – गुजरात-1
अरुणाचल – गुजरात-1
सैय्यद मुश्ताक ट्रॉफी
दिनांक – बनाम
21-02-19- सर्विसेज
22-02-19- बड़ौदा
24-02-19- पुडुचेरी
25-02-19- त्रिपुरा
27-02-19- महाराष्ट्र
28-02-19 उत्तर प्रदेश
02-03-19 हैदराबाद
सीके नायडू
बनाम-मेजबान
सिक्किम- सिक्किम
मेघालय- उत्तराखंड
मिजोरम- उत्तराखंड
अरुणाचल- अरुणाचल
बिहार- बिहार
मणिपुर- उत्तराखंड
नागालैंड- उत्तराखंड
अंडर-23 वन डे ट्रॉफी
दिनांक- बनाम- मेजबान
14-02-19- बिहार – प्लेट ग्राउंड-1
15-02-19- पुडुचेरी-प्लेट ग्राउंड-2
18-02-19- नागालैंड-प्लेट ग्राउंड-3
20-02-19- मणिपुर- प्लेट ग्राउंड-1
24-02-19- मेघालय-प्लेट ग्राउंड-3
26-02-19- मिजोरम-प्लेट ग्राउंड-3
02-03-19- सिक्किम- प्लेट ग्राउंड-1
कूच बिहार ट्रॉफी
बनाम-मेजबान
मणिपुर- उत्तराखंड
बिहार-उत्तराखंड
मिजोरम- उत्तराखंड
मेघालय- उत्तराखंड
नागालैंड- उत्तराखंड
सिक्किम- उत्तराखंड
पुडुचेरी- पुडुचेरी
अरुणाचल प्रदेश- उत्तराखंड