Sports News

हेड एंड शर्मा की जोड़ी ने बदल दिया IPL का इतिहास

featured image credit social media

IPL 2024: SRH Vs LSG: SRH Massive Fastest Win:

इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने IPL में अलग ही स्तर का प्रदर्शन किया है। IPL के इतिहास का सबसे अधिक स्कोर हो या सबसे ज़्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड, यह सारे रिकॉर्ड SRH की टीम के नाम रहे हैं। अभिषेक शर्मा और ट्राविस हेड की जोड़ी ने हैदराबाद को अच्छी शुरुआत के साथ मजबूत टॉप आर्डर भी दिया है। इस सीजन SRH की रनों की गति की तुलना रॉकेट की स्पीड से भी कर दी जाए तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी।

Join-WhatsApp-Group

बिजली की तेजी से तय किया जीत का सफर

अलग इरादों से IPL का यह सीजन खेल रही SRH ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है। लखनऊ के खिलाफ 08 मई 2024 को खेले गए मुकाबले में SRH ने मात्र 9.4 ओवरों में मैच समाप्त कर दिया। जी हाँ, 10 ओवरों से भी पहले हैदराबाद ने लखनऊ के सम्मानजनक लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक कर दिखाया। SRH ने केवल लक्ष्य का पीछा कर जीत ही हासिल नहीं की बल्कि इस मैच में भी एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। IPL में 58 गेंदों में 167 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर 10 विकेटों से मैच जीतने वाली SRH पहली टीम बन चुकी है। जैसे कई गाड़ियां कुछ ही सेकंड में 100 की स्पीड प्राप्त कर लेती हैं वैसे ही SRH ने भी मात्र 9.4 ओवरों में 167 रनों की गति से जीत हासिल की है।

हेड और शर्मा नाम का आया तूफ़ान

हालांकि लखनऊ को अच्छे खासे स्कोर तक पहुंचाने में बडोनी ने अहम् अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन यह पारी अभिषेक शर्मा और ट्राविस हेड के तूफ़ान के आगे हवा का एक तेज़ झोंका बनकर रह गई जिसने लखनऊ को बचाने के लिए अपनी पूरी जान झोंक दी थी। SRH की तरफ से रन चीज़ करते हुए हेड ने दोबारा मात्र 16 बॉलों में 50 रन बनाकर 30 बॉलों में नाबाद 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं अभिषेक शर्मा ने भी मात्र 28 बॉलों में 75 रनों की नाबाद पारी खेल कर युवा भारतीय प्रतिभा का पूरे विश्व को परिचय दिया। लखनऊ के बॉलर्स एक भी विकेट लेने में असमर्थ रहे। फील्डिंग में भी SRH की तुलना में LSG का योगदान नज़र नहीं आया। यही कारण रहा कि मोमेंटम के चलते हैदराबाद ने एक और रिकॉर्ड तोड़ मैच मात्र 9.4 ओवरों अपने नाम कर इतिहास रच दिया।

To Top