Uttarakhand: Aman Semalty: Barcelona: उत्तराखंड में नौनिहालों की कोई कमी नहीं है, जो हर क्षेत्र में अपनी अद्वितीय प्रतिभा और कड़ी मेहनत से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। श्रीनगर गढ़वाल के रेनबो पब्लिक स्कूल के छात्र अमन सेमल्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक नई मिसाल कायम की है। उनका चयन स्पेन के प्रसिद्ध ईएसएडीई बिजनेस स्कूल, बार्सिलोना में हुआ है, जहां उन्हें एक करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
बार्सिलोना के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में प्रवेश
अमन सेमल्टी का चयन बार्सिलोना के ईएसएडीई बिजनेस स्कूल में 4 वर्षीय बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कार्यक्रम के लिए हुआ है। इसके साथ ही, उन्हें शैक्षिक प्रोफाइल और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में उनकी रुचि को देखते हुए एक करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति भी दी गई है। अमन 3 सितंबर से इस प्रतिष्ठित संस्थान में अपनी शिक्षा की शुरुआत करेंगे।
अमन की शोध परियोजनाएं और सामाजिक योगदान
अमन ने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य किया है। उन्होंने आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर रजत अग्रवाल के मार्गदर्शन में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कई शोध कार्य किए। इसके अलावा, उन्होंने एक टूथब्रश सैनिटाइजिंग डिवाइस का अनुसंधान किया, जिसे हाल ही में पेटेंट भी मिला। अमन ने विभिन्न सामुदायिक और पर्यावरणीय परियोजनाओं का नेतृत्व भी किया, और एसएसएफ (स्पेशल साइंस फैलोशिप) के तहत अपना योगदान दिया।
शिक्षक और परिवार का समर्थन
अमन के माता-पिता, डॉक्टर अजय सेमल्टी और डॉक्टर मोना सेमल्टी, गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में फैकल्टी के पद पर कार्यरत हैं। अमन की सफलता उनके परिवार के निरंतर समर्थन और उनके शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है।
अन्य प्रमुख उपलब्धियां
अमन को विश्व रैंकिंग में 9वें स्थान पर इटली की बोकोनी यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट कार्यक्रम में प्रवेश मिला है। इसके अलावा, उन्हें अमेरिका की स्टेट यूनिवर्सिटी, न्यू यॉर्क एट बफेलो से भी प्रवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, लेकिन उन्होंने बार्सिलोना के बिजनेस स्कूल को चुना।
राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
अमन ने वर्ष 2023 में कॉलेज बोर्ड संस्था द्वारा आयोजित स्कालिसिटक अससमेंट टेस्ट को पहले प्रयास में उत्तीर्ण किया था। साथ ही, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसिद्ध कार्यक्रम “परीक्षा पर चर्चा” में भी शामिल हो चुके हैं।
स्वच्छता सारथी का सम्मान
अमन को भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय द्वारा स्वच्छ भारत और वेस्ट टू वेल्थ अभियान के तहत स्वच्छता सारथी के रूप में चुना गया था। वह उत्तराखंड के एकमात्र छात्र थे जिन्हें इस अभियान में हिस्सा लेने का सम्मान प्राप्त हुआ।
विद्यालय और परिवार में खुशी का माहौल
अमन की यह उपलब्धि उनके परिवार और विद्यालय के लिए गर्व का कारण बन गई है। उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और विद्यालय परिषद में खुशी का माहौल बना हुआ है। अमन की सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि यह उनके परिवार और शिक्षकों के समर्थन का भी परिणाम है।