हल्द्वानी:अंडर 14 हिलौक्स समर कप के चौथे दिन हल्द्वानी के हिमालय क्रिकेट ग्राउंड में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन नैनीताल के तत्वाधान खेली जा रही इस प्रतियोगिता के मैच में एस आर एस क्रिकेट अकादमी ने हिमालयन क्रिकेट अकादमी पर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए एस आर एस क्रिकेट अकादमी ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाये, जिसमे सचिन मिश्रा ने 101, प्रियांशु ने 53 रन और सचिन आर्य ने 37 रन की शानदार पारी खेली। हिमालयन के नितिन ने 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालयन की टीम 28 ओवर में 200 रन बना कर आउट हो गयी।आरुष मेलकानी ने नाबाद 129 रन और राहुल ने 25 रन बनाये लेकिन वो अपनी टीम को जीत दर्ज कराने मे कामयाब नहीं हो पाए और मुकाबला 18 रन से SRS के पक्ष में रहा।
SRS की और से गेंदबाजी मे चक्षु ने 3 प्रशांत ने 2 विकेट लिये ।मैन ऑफ द मैच हिमालयन के आरुष मेलकानी रहे।
दूसरा मैच भदौरिया क्रिकेट क्लब जयपुर और हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जयपुर ने 20 ओवर में 57 रन बनाये.
हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब ने 3 ओवर में आसानी से मैच जीत लिया परितोष ने नाबाद 30 रन बनाये ।आज मुख्य अतिथी उत्तराखंड रणजी टीम के मैनेजर दीपक मेहरा, हिलौक्स ग्रुप के डायरेक्टर योगेश जोशी ,केवळानंद तिवारी रहे इस अवसर पर गिरीश मेलकानी ,मनोज पंत , पूरन खनी ,धर्म सिह ,नीरज भट्ट ,गोपाळ तिवारी ,अंकुर शर्मा ,नीरज आदि रहे कॉमेंट्री व संचालन लक्की चुफाल ने किया।