हल्द्वानी: 23 दिसंबर से एबीएम स्कूल कैपस में विभिन्न वर्गों में आयोजित हुए संत राम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन्न शुक्रवार को हुआ। अंडर-14 फाइनल मुकाबले में हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने एसआरएस क्रिकेट एकेडमी को 34 रनों से मात दी। फाइनल मुकाबले में हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के पारितोष राणा और कुशाग्र ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं एसआरएस के खिलाड़ियों को खराब फिल्डिंग के कारण खिताब से दूर रहना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने 192 रन बनाए। बल्लेबाजी में हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की ओर से पारितोष राणा ने नाबाद 93 और कुशाग्र 74 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएस की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज विशाल बिष्ट और प्रियांशु ने अपनी बल्लेबाजी से एचसीए के खेमे में तनाव पैदा कर दिया और 7 ओवर में 80 रन जोड़ डाले।
मुकाबला एसआरएस की ओर झुक ही रहा था कि कुशाग्र ने विशाल को बोल्ड कर हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी को मुकाबले में वापस ला दिया। इसके बाद एसआरएस के खिलाड़ी दवाब में आ गए और उसके निरंतर विकेट गिरते रहे। एसआरएस की टीम 158 रनों पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में विशाल ने 63 रन बनाए वहीं प्रियांशु ने 39 रन बनाए।
इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित
- मैन ऑफ द मैच- कुशाग्र
- प्लेयर ऑफ द सीरीज- पारितोष राणा
- बेस्ट बल्लेबाज- विशाल बिष्ट
- बेस्ट गेंदबाज-कुशाग्र