Nainital-Haldwani News

रनों की बरसात के साथ शुरू हुआ SRS अंडर-17 कप, बियरशिबा और SRS की धमाकेदार जीत


हल्द्वानी: शहर  में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। शहर के विभिन्न हिस्सों में कई क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इस क्रम में गुरुवार को एबीएम स्कूल स्थित एसआरएस क्रिकेट एकेडमी में अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। टूर्नामेंट का पहले मैच में बल्लेबाजों ने रनों की बारिश कर दी और प्रतियोगिता के रोमांचक होने का सबूत दे दिया। प्रतियोगिता का पहला मैच एसआरएस क्रिकेट एकेडमी और सरस्वती क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सरस्वती क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 139 रन बनाए। सरस्वती एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा दीपांशू ने 64 रनों की पारी खेली। उसके अलावा धीरज ने 13 रनों का योगदान दिया। एसआरएस की ओर से गेंदबाजी में रोहित ने 5 विकेट अपने नाम किए।

Join-WhatsApp-Group

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज गोलू और प्रतीक ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। प्रतीक ने 21 रनों की पारी खेली तो वहीं गोलू ने 64 रनों की पारी खेल मुकाबले को एसआरएस की ओर मोड़ दिया। उसके बाद एसआरएस की टीम ने 2 विकेट जरूर खोए लेकिन रोहित खनी की 20 रनों की पारी ने टीम को जीत दिला दी।

वहीं दिन का दूसरा मैच बियरशिबा एकेडमी और केवी स्कूल के बीच खेला गया। बियरशिबा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 276 रन बनाए। बियरशिबा एकेडमी की ओर से सुमित ने 113 रनों की पारी खेली। वहीं 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केवी की टीम  बियरशिबा एकेडमी के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और 112 रनों पर ढेर हो गई।

 

To Top