देहरादून: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कम्बाइंड हायर सेकेंड्री परीक्षा 2020 (सीएचएसएल) में अभ्यर्थियों के लिए अनुमानित पोस्ट का विवरण जारी हो चुका है। सीएचएसएल-2020 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। सीएचएसएल 2020 परीक्षा से केन्द्रीय विभागों में डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ), लोवर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेकेट्रीएट असिस्टेंट (जेएसए) एवं पोस्टल असिस्टेंट (पीए) के विविध पदों पर भर्ती की जाएगी। एसएससी की ओर से जारी वैकेंसी डिटेल्स के अनुसार कुल 4726 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। मंगलवार को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए गया है।
यह भी पढ़े:45 वर्षीय साधु की हत्या, साधु के कमरे से मिली शराब की बोतले
यह भी पढ़े:हल्द्वानी:शादी से घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दो माह पहले हुई थी शादी
जारी वैकेंसी डिटेल के अनुसार परीक्षा 12 से 27 अप्रैल 2021 तक प्रस्तावित है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है। एलडीसी-जेएसए के सभी वर्गों में 1538 पदों पर भर्ती की जाएगी। पीए और एसए पद 3181 पद एवं डीईओ के 7 पदों पर भर्तियां होंगी। ये भर्तियां ब्यूरो ऑफ रिसर्च डेवलपमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, सेन्ट्रल एडमिनेस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल, सीबीआई, विदेश मंत्रालय, सीजीए, सीजीडीए, कस्टम, एक्साइज, आदि में की जाएगी। पदों का विवरण आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
यह भी पढ़े:किसान समर्थन में भारत बंद,नैनीताल में व्यापारियों ने लिया फैसला
यह भी पढ़े:नैनीताल में सैलानी और नगरवासी उठाएंगे ई रिक्शा का लुफ्त,ट्रायल के लिए दो ई रिक्शा पहुंची