Nainital-Haldwani News

मिसाल देते हुए नैनीताल के कप्तान की फोटो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल !


हल्द्वानी: देश कई ऐसे पुलिस अफसर है जो अलग ही लीग से सोचते है। उनकी सोच समाज सुधार से शुरू होती है और अंत भी वहीं होता है। उस बीच के रास्ते में जो मजबूत नींव की जरूरत होती है वो उसकी परिभाषा देना वो अच्छी तरह से जानते है। नैनीताल जिले के एसएसपी जनमज्येय खंडूरी की एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: माइग्रेन से होने वाला सिर दर्द होगा दूर

Join-WhatsApp-Group

ये फोटो एसएसपी नैनीताल के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर 20 जुलाई को पोस्ट की गई है।

इस फोटो में एसएसपी नैनीताल जनमज्येय खंडूरी ने डंडा पकड़ा हुआ है। आमूमन देखा जाता है कि पुलिस अफसर डंडे को पकड़ने से दूर रहते है। पुलिसकर्मियों और खासतौर पर अधिकारियों को डंडा पकड़ने में शर्म महसूस होती है। डंडे से पुलिस अधिकारियों की दूरी तो रहती है लेकिन अगर किसी नेता के साथ फोटो की बात हो तो वो खिचते ही सोशल मीडिया पर अपलोड हो जाती है। जिले के कप्तान ने अपनी एक फोटो से दिखाया है कि हम अपने कर्म और अपनी सोच से अपनी छवि बनाते है। हमारा डंडा समाज में मौजूद नकारात्मक ताकतों को दूर करने के लिए होता है और इसे दूरी मतलब अपने कर्तव्य से दूरी बनाने जैसा है।

यह भी पढ़ें: माइग्रेन से होने वाला सिर दर्द होगा दूर

एक IPS अफसर अगर डंडा पकड़ सकता है तो क्योंअधिकारियों ने इससे दूरी बनाई हुई है। सोशल मीडिया में नैनीताल के कप्तान की ये फोटो वायरल हो गई है। इस तरह के सोच रखने वाले अफसर युवाओं को भी प्रेरित करते है। आपकों बता दे कि पहाड़ो में नशे की जड़ को खत्म करने के लिए नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिसकी कप्तानी SSP जनमज्येय खंडूरी कर रहे है। पुलिस का ये मिशन सफल हो रहा है और तस्कर पुलिस के हथ्थे चड़ रहे है।

To Top