हल्द्वानी: स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्कूल इंडिया कप में सोमवार को गुरु तेग बहादुर स्कूल और गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ने जीत दर्ज की। पहला मुकाबला गुरु तेग बहादुर स्कूल और व्हाइट हॉल स्कूल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरु तेग बहादुर स्कूल ने निर्धारित 20 ओवर में 152 रन बनाए।
गुरुतेग बहादुर की ओर से सबसे ज्यादा विशाल कोली ने 50 रनों की पारी खेली। वहीं अर्पित ने 40 रनों का योगदान दिया। व्हाइट हॉल स्कूल की ओर से गेंदबाजी में अमित ने दो, दीपक, दिव्यांशु और शैलेश ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी व्हाइट हॉल स्कूल की टीम मात्र 59 रनों पर ढेर हो गई। व्हाइट हॉल की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा वेदांत ने 26 रनों का योगदान दिया। गुरुतेग बहादुर की ओर से गेंदबाजी में दिव्यांग और रवि को तीन-तीन विकेट मिले प्राप्त हुए।
दिन का दूसरा मुकाबला गुरुकुल स्कूल और निमोनिक स्कूल के बीच खेला गया। गुरुकुल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 149 रन बनाए। गुरुकुल की ओर से सबसे ज्यादा उदित तोमर ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। निमोनिक की ओर से गेंदबाजी में एकमात्र विशाल को प्राप्त हुआ। लक्ष्य पीछा करने उतरी निमोनिक स्कूल की टीम मात्र 87 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबला 62 रनों से गुरुकुल के पक्ष में रहा। निमोनिक की ओर से बल्लेबाजी में पारस जीना ने 17 रनों की पारी खेली। गुरुकुल की ओर से गेंदबाजी में मोहित-रोहित ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।