Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के लिए खुशखबरी, राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शहर के 4 युवाओं का चयन


हल्द्वानी: क्रिकेट के मैदान से शहर के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। एसएसपीएफ द्वारा आयोजित स्कूल इंडिया कप के बाद उत्तराखण्ड की नेशनल टीम का ऐलान हो गया। इस टीम में हल्द्वानी के 4 युवा जगह बनाने में कामयाब हुए है।

बदन दर्द से छुटकारा देखे साहस होम्योपैथिक की टिप्स

इंटर डिस्ट्रिक्ट स्टेट चैपिंयनशिप का आयोजिन दिसंबर में हल्द्वानी में किया गया था। इस खिताब पर देहरादून ने कब्जा जमाया था। टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है। पिछले साल उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय टीम खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई थी।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखण्ड की टीम कुछ इस प्रकार है-

  • रोहित खन्नी-नैनीताल
  • हृदयांश बिष्ट-नैनीताल
  • गौरव अधिकारी-नैनीताल
  • विकास कोली-नैनीताल
  • आर्यन सिंह-देहरादून
  • अशर खान-देहरादून
  • सत्यम बालियान-देहरादून
  • अनमोल शाह-देहरादून
  • तेजदीप सिंह-हरिद्वार
  • यमन-हरिद्वार
  • अकक्ष भंडारी-पिथौरागढ़
  • लक्ष्य – पिथौरागढ़
  • धीरत रावत-चमोली
  • गौरव जोशी-अल्मोड़ा
  • शेखर जोशी-चंपावत
  • इंद्रेश- ऊधमसिंह नगर

क्रिकेट की प्रतिभाओं को पहचान देने के लिए स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन एक बार फिर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता का मकसद है कि स्कूल के माध्यम से उभरते हुए खिलाड़ियों को सामने लाया जाए। स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन जरिए उत्तराखण्ड के कई प्रतिभाओं ने अपनी पहचान बनाई है।

स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को बड़े स्तर की प्रतियोगिता खेलने का मौका भी मिला है, जो बताता है कि अब स्कूल के दिनों में भी खिलाड़ी बड़े स्तर पर अपना हुनर दिखाएगा। क्रिकेट में स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन की कमान भारत के पूर्व विश्व प्रसिद्ध गेंदबाज चेतन शर्मा  संभाल रहे हैं।

बदन दर्द से छुटकारा देखे साहस होम्योपैथिक की टिप्स

To Top