हल्द्वानी: मेलकानी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे स्कूल इंडिया क्रिकेट कप में मंगलवार को आर्यमान विक्रम बिरला और सेंट थैरेसा स्कूल ने जीत दर्ज की। दिन का पहला मुकाबला सेंट थेरेसा और हरगोविंद सुयाल के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट थेरेसा ने निर्धारित ओवर में 130 रन बनाए।
सेंट थेरेसा की ओर से बल्लेबाजी में ईशान ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली। वहीं हरगोविंद सुयाल स्कूल की ओर से गेंदबाजी में मोहित और करण को 1-1 मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरगोविंद सुयाल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 103 रन ही बना सकी और मुकाबला 27 रनों से सेंट थेरेसा के पक्ष में रहा। सेंट थेरेसा की ओर से गेंदबाजी में तमनदीप और संस्कार ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
दिन का दूसरा मुकाबला सनबीम स्कूल और आर्यमान विक्रम बिरला के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करन उतरी बिरला के बल्लेबाज अपने रंग में नजर आए। हृदयांश नाबाद 65 और आयुष बसेरा के 61 रनों की शानदार पारी के बदौलत बिरला निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 130 रन जोड़े।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी करने सनबीम की टीम निर्धारित 20 ओवर में 94 रन ही बना सकी और मुकाबला 80 रनों से बिरला के पक्ष में रहा। बल्लेबाजी में सनबीम की ओर से विकास से सबसे ज्यादा 35 रनों का योगदान दिया। वहीं आयुष और हृदयांश ने 2-2 विकेट झटके।