हल्द्वानी: स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्कूल इंडिया कप के पांचवें दिन बुधवार को दो मैच खेले गए। पहला मुकाबला आर्यमान विक्रम बिरला और नैनी वैली स्कूल के बीच खेला गया बिरला स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नैनी वैली स्कूल की तरफ से सहज ने 36 रन और राज जोशी ने 18 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत नैनीवैली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 108 रन बना पाई।
गेंदबाजी में बिरला स्कूल की ओर से शैलेश ने दो और आयुष, कृष ,सूर्या, मयंक और सूरज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। बल्लेबाजी करने उतरी बिरला स्कूल की टीम ने यह लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की। बिरला स्कूल की ओर से बल्लेबाजी में आयुष बसेरा ने 61 और हनी ने 28 रन की पारी खेली। नैनीवैली स्कूल की ओर से गेंदबाजी में देव पांडे और राज जोशी को एक-एक विकेट मिला। इस जीत के साथ आर्यमान विक्रम बिरला की टीम ने नॉक आउट में प्रवेश कर लिया है।
वहीं दिन के दूसरे मैच में हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज ने दून पब्लिक स्कूल को 18 रनों से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरगोविंद सुयाल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 135 रन बनाए। हरगोविंद सुयाल की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा कमल ने 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हरीश और कमलेश ने 17 रनों की पारी खेली दून स्कूल की ओर से गेंदबाजी में भावेश ने तीन और गौरव बिष्ट व गौरव अधिकारी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून पब्लिक स्कूल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 117 रन ही बना सकी और मुकाबला 18 रनों से हरगोविंद सुयाल स्कूल के नाम रहा। दून स्कूल की ओर से बल्लेबाजी में रोहित 35 और नितेश ने 13 रनों की पारी खेली की ओर से हिमांशु ने दो और मोहित व रोहित ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।