Nainital-Haldwani News

नैनीताल और पिथौरागढ़ की स्टेट चैपियनशिप में जीत,युवाओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचा ये रणजी खिलाड़ी


हल्द्वानी: मेलकानी क्रिकेट ग्राउंड में एसएसपीएफ द्वारा आयोजित स्कूल इंडिया कप ( इंटर डिस्ट्रिक्ट स्टेट चैंपियनशिप) में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच खेला गया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्मोड़ा ने मात्र 53 रन बनाए। पिथौरागढ़ की ओर से सबसे ज्यादा आकाश ने 4 विकेट अपने नाम किए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिथौरागढ़ ने 8 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली।

दिन का दूसरा मुकाबला नैनीताल और चमोली के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनीताल ने निर्धारित 25 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। नैनीताल की ओर से सबसे ज्यादा रोहित खन्नी ने 91 रनों की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चमोली की टीम नैनीताल के गेंदबाजों के आगे जूझती नजर आई और मात्र 34 रनों पर ढेर हो गई। नैनीताल की ओर से कुशाग्र और गौरव ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

Join-WhatsApp-Group

रविवार को हुए इस मैच में उत्तराखण्ड के लिए रणजी खेल रहे सौरभ रावत और होश्यार सिंह  द्वेपा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। सौरभ रावत से मिलकर खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे। सौरभ ने खिलाड़ियों को खेल के प्रति ईमानदार रहने की बात कही। बता दें कि सौरभ रावत उत्तराखण्ड की ओर से रणजी क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जमाने वाले खिलाड़ी हैं।  इस अवसर पर स्टेट कॉर्डिनेटर उमेश जोशी, जिला कॉर्डिनेटर दानसिंह कन्याल, दानसिंह भण्डारी, धीरेन डालाकोटी, पूर्वी डालाकोटी, विनय जोशी,महेन्द्र बिष्ट, हेमन्त जोशी, गिरीश मलकानी आदि उपस्थित रहे।

To Top