Dehradun News

राज्य सरकार की फिल्म नीति को मिली सराहना, क्षेत्रीय सिनेमा और फिल्म शूटिंग को मिल रहा प्रोत्साहन

banshidhar tiwari
Ad

Uttarakhand Film Policy : Regional Cinema Promotion : Uttarakhand Film Development Council : Film Shooting in Uttarakhand, : Film Subsidy Scheme : राज्य में फिल्मों की शूटिंग और क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की उत्तराखण्ड फिल्म एंड म्यूजिक एसोसियेशन ने सराहना की है। एसोसियेशन का कहना है कि प्रभावी और आकर्षक फिल्म नीति लागू होने से स्थानीय फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और तकनीशियनों को सीधा लाभ मिल रहा है तथा प्रदेश में फिल्म निर्माण गतिविधियों में तेजी आई है।

मंगलवार को उत्तराखण्ड फिल्म एंड म्यूजिक एसोसियेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने रिंग रोड स्थित सूचना भवन में महानिदेशक सूचना एवं उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी से भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय फिल्मों को अनुदान दिए जाने और सिनेमा को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार एवं परिषद का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर बंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में राज्य में फिल्म नीति–2024 लागू की गई है….जिसमें स्थानीय फिल्म उद्योग से जुड़े सभी हितधारकों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय फिल्मों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में किए गए व्यय का अधिकतम 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म, वेब सीरीज़, टीवी सीरियल, डॉक्यूमेंट्री और लघु फिल्मों को भी अनुदान योजना में शामिल किया गया है।

बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर का फिल्म महोत्सव और फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं…जिसके लिए भारत सरकार के उपक्रम एनएफडीसी से पत्राचार चल रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की वेबसाइट को अंतिम रूप दिया जा रहा है…जहां स्थानीय फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार, तकनीशियन और लाइन प्रोड्यूसर से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

उत्तराखण्ड फिल्म एंड म्यूजिक एसोसियेशन के संरक्षक अनुज जोशी ने कहा कि परिषद द्वारा क्षेत्रीय सिनेमा के हित में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई 2025 में गठित समिति की बैठक में स्थानीय फिल्मों को अनुदान प्रदान किया गया, जिससे फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों में उत्साह का माहौल है। जोशी ने राज्य में नियमित रूप से फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे स्थानीय प्रतिभाओं को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बेहतर फिल्म नीति के परिणामस्वरूप उत्तराखण्ड में क्षेत्रीय सिनेमा का निरंतर विस्तार हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top