Uttarakhand News

पीपलपोखरा गांव की रजनी ने एक छोटे से ऋण से तय किया स्वरोजगार का सफर

Ad

Uttarakhand News: NRLM: Rajni: जनपद नैनीताल के पीपलपोखरा गांव की रजनी आज आत्मनिर्भर महिला के रूप में पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। रजनी की यह सफलता राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) और REAP परियोजना से मिली सहायता का परिणाम है। इन योजनाओं ने न केवल रजनी को आर्थिक मजबूती दी, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया।

सरकार द्वारा इन योजनाओं के तहत रजनी को ₹75,000 का ऋण प्रदान किया गया। इस वित्तीय सहयोग का सही उपयोग करते हुए रजनी ने 3 गाय और 1 भैंस खरीदी और अपने घर पर ही पशुपालन का कार्य शुरू किया। मेहनत और लगन से उन्होंने इस छोटे से व्यवसाय को आय के स्थायी स्रोत में बदल दिया।

आज रजनी प्रतिदिन दूध, दही और घी बेचकर नियमित आय अर्जित कर रही हैं। इससे न केवल उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, बल्कि स्थानीय बाजार में भी उनके उत्पाद की मांग बढ़ रही है। गांव की अन्य महिलाएं भी रजनी की सफलता से प्रेरणा लेकर आजीविका सुधारने के लिए आगे आ रही हैं।

रजनी कहती हैं –
“राज्य सरकार की NRLM और REAP योजनाओं ने मुझे आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया। इसके लिए मैं सरकार की आभारी हूं।”

रजनी की यह कहानी साबित करती है कि यदि सरकारी योजनाओं का लाभ सही समय पर और सही तरीके से मिले, तो ग्रामीण महिलाएं भी अपने दम पर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं।

आज रजनी जैसी अनेक महिलाएं सरकार की इन योजनाओं से प्रेरणा लेकर पशुपालन, कृषि और अन्य आजीविका कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़ रही हैं, जिससे न केवल उनका जीवन बदल रहा है बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top