देहरादून: वाहनों में किसी भी तरह की नेम प्लेट लगाना परिवहन अधिनियम के तहत पूरी तरह से अवैध है। अब वाहनों में हूटर के साथ-साथ बड़े-छोटे नेम प्लेट भी हटाये जा रहे हैं। यदि किसी वाहन में नेम प्लेट लगा हुआ मिला तो उस वाहन के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनवरी से पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें निजी गाड़ियों में नेम प्लेट लगाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया कि राज्य में कई लोग व्यक्तिगत वाहनों में अनाधिकृत तौर पर नेम प्लेट का इस्तेमाल कर रहे है। जिसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े:दिल्ली में जज बनी उत्तराखंड भाजपा उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल की बहू कात्यायनी शर्मा,हासिल किया दूसरा स्थान
यह भी पढ़े:नैनीताल:प्रेमी के साथ कार में मिली पत्नी तो पति खोया आपा, प्रेमी भागा तो पत्नी को पीटा
पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लेते हुए सभी जिले की पुलिस को एक जनवरी से विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। निदेशक यातायात के अनुसार अक्षर नेम प्लेट का इस्तेमाल कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इसका फायदा उठाते हैं। साथ ही कई लोगों के अपराधों में इस तरह से संलिप्तता भी पूर्व में पाई गई है। ऐसे में वाहन चालकों के खिलाफ 1 जनवरी से राज्य स्तरीय अभियान शुरू होगा, यही नहीं निर्धारित सीमा से तेज वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी इस अभियान में कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े:अल्मोड़ा: सरसौं गांव के गधेरे के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप
यह भी पढ़े:बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर और ननद को मार डाला, पुलिस ने बरामद की नशे की गोलियां