Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में VIP दौरा, जाम के वजह से छात्रों का छूटा पेपर, कारोबारियों को झेलना पड़ा नुकसान


Haldwani news: गुरुवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कैंची धाम के दर्शन के लिए पहुंचे। तो आम जनता ने वीआइपी कल्चर का ऐसा रुप देखा कि उनको परेशानी का सामना करना पड़ गया। पुलिस-प्रशासन ने ट्रेफिक प्लान तो तैयार कर लिया पर उन्होंने आम आदमी के बारे में नहीं सोचा। जिसके वजह से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को हालात तो ऐसे बने की एमबीपीजी कालेज में 132 विद्यार्थी इस चक्कर में परीक्षा ही नहीं दे सके। एमबीपीजी कालेज में गुरुवार सुबह 9 से 12 बजे के बीच कौशल परख से जुड़े अलग-अलग 15 विषयों की परीक्षा थी। ( Students missed their exam in haldwani due to VIP tour )

तिकोनिया में सुबह पौने नो बजे ही ट्रैफिक को रोक दिया गया। इसी बीच भारी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी वहां पहुंच गए। जिनकी नौ बजे से परीक्षा थी। और जैसे तैसे करके विद्यार्थियों ने पैदल ही रास्ता तय किया। जिसके चलते विद्यार्थी 15 से 20 मिनट देरी में कॉलेज पहुंचे।

Join-WhatsApp-Group

मरीज भी हुए परेशान

जहां एक तरफ विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए तो वहीं किसान मंडी तक अनाज पहुंचाने का इंतजार करते रह गए। वहीं प्राइवेट गाड़ियों मेें बैठे मरीज अस्पताल पहुंचने के लिए तरसते रहे। अल्मोड़ा, बागेश्वर और रानीखेत से भवाली आने वालें वाहनों को क्वारब से शीतला और खुटानी को डायवर्ट कर दिया गया। जिससे पहाड़ में यात्रा करने वाले यात्री भी अपना सिर पकड़कर बैठे रहे। रामपुर, बरेली और चोरगलिया रोड से अल्मोड़ा, रानीखेत, भवाली और बागेश्वर जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी के रास्ते नैनीताल से भेजा गया। वहीं हल्द्वानी से भीमताल और भवाली जाने के लिए ज्योलीकोट के रास्ते से जाने को कहा गया। ( Routes changed for vehchiles)

कैंसिल हुई बुकिंग

उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते कैंची धाम आए पर्यटकों को बिना कैंची धाम के दर्शन कर घर वापस जाना पड़ा। टैक्सी संचालकों का कहना है कि जिसके वजह से करीब डेढ़ सौ टैक्सी की बुकिंग कैंसिल की गई। ( taxi booking got cancelled )

To Top