Uttarakhand News: Ankita Topal: राज्य में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है जो सकारात्मक रूप से लोगों को प्रेरित करें। सबसे ज्यादा उदाहरण किसी परीक्षा के नतीजों के बाद देखने को मिलते हैं। आज हम बात करेंगे चमोली स्थित डिडोली गांव की रहने वाली अंकिता तोपाल की, जिन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसकी बात हर बड़े प्लेटफॉर्म पर होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता दिव्यांग हैं। जन्म से ही उनके दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने पैरों को अपना हाथ बनाया और सफलता की एक नई कहानी लिख दी। अंकिता ने अपने पैरों से लिख कर दूसरी रैंक के साथ जेआरएफ परीक्षा क्वालिफाई किया है। उन्होंने इस परीक्षा के लिए दो साल तक जीन-जान लगाकर तैयारी की थी। अंकिता ने दिव्यांगता को मात देकर न सिर्फ जेआरएफ परीक्षा पास की है बल्कि उन्होंने ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है।
जानकारी के मुताबिक, अंकिता के पिता का नाम प्रेम सिंह तोपाल है जो टिहरी जिले में स्थित आईटीआई में इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम करते हैं। अंकिता ने देवाल विकासखंड से 10वीं और ऋषिकेश से 12वीं की पढ़ाई की है। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो देहरादून चले गई। उन्होंने हिस्ट्री (इतिहास) में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) किया है। इसके साथ ही वो तैयारी भी कर रही थी। उन्होंने जेआरएफ परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
