Motivation For Youth: Three Friends Who Cracked UPSC Exam:
दोस्ती एक ऐसा बंधन है जो दिल से बनता है और निभाया भी दिल से ही जाता है। दोस्ती आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित तो करती ही है साथ ही हर मुश्किल में साथ भी निभाती है। दोस्त अगर एक ही लक्ष्य बनाकर उसे एक साथ पाने का निर्णय कर लें तो सांत्वना बनी रहती है। क्योंकि एक दोस्त ही आपको बाकी लोगों से ज़्यादा अच्छी तरह समझ सकता है और आपकी सहायता कर सकता है। आज हम बात करेंगे ऐसे ही तीन दोस्तों की। इन तीनों दोस्तों ने एक साथ UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण कर IAS और IPS का अधिकारी पद प्राप्त किया है। इन तीनों दोस्तों के लक्ष्य प्राप्ति की कहानी सभी माता-पिता और युवाओं के लिए प्रेरणा भी है। ये स्टोरी हम इस लिए लिख रहे हैं क्योंकि एक अधिकारी हल्द्वानी में तैनात हैं।
हम बात कर रहे हैं आईपीएस साद मियां खान (IPS Saad Mian Khan), आईएएस विशाल मिश्रा (IAS Vishal Mishra) और आईएएस गौरव विजयराम कुमार (IAS Vijayram Kumar) की। इन तीनों दोस्तों ने UPSC सिविल सेवा की एक साथ तैयारी कर अफसर बनने का सपना पूरा किया है। कानपुर के विशाल मिश्रा और साद मियां ने एक साथ B.Tech की डिग्री प्राप्त की थी। इन दोनों की दोस्ती में एक नया दोस्त 2007 में जुड़ा। यह दोस्त और कोई नहीं बल्कि IAS गौरव विजयराम थे। इन तीनों का लक्ष्य एक ही होने के कारण इनकी दोस्ती भी बहुत गहरी हो गई। IPS साद मियां और IAS गौरव विजयराम को पहली तीन UPSC परीक्षाओं में विफलता ही हाथ लगी। वहीं IAS विशाल मिश्रा ने वर्ष 2017 में UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
इन तीनों दोस्तों को UPSC में अच्छी खासी रैंक मिली थी। साद को 25वीं, विजयराम को 34वीं और विशाल मिश्रा को 49वीं रैंक प्राप्त हुई थी। साद ने 25वीं रैंक मिलने के बाद भी IAS की जगह IPS बनना स्वीकार किया। बाकी दो दोस्त गौरव और विशाल ने IAS को चुना। अपने इंटरव्यू में गौरव ने बताया कि उनकी तैयारियों में दोस्तों के साथ होने से उन्हें कम से कम तनाव का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं गौरव कहते हैं कि “मैं अपने दोस्तों के साथ सभी योजनाओं, मुद्दों और सवालों पर चर्चा करता था। उन्होंने बेहतर रणनीति बनाने में मेरी बहुत मदद की।” दोस्ती के कई किस्से, कई कहानियां दुनियाभर में प्रसिद्द होती हैं। कुछ रोमांच और साहस से भरी होती हैं तो कुछ UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले इन तीन दोस्तों जैसी भी होती हैं।