Nainital-Haldwani News

कोरोना वॉरियर्स की लड़ाई में शामिल हुए हल्द्वानी विधायक, घंटी,शंख व थाली बजाकर किया विरोध


हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश कोरोना वॉरियर्स की लड़ाई में शामिल हो गए हैं। उन्होंने 31 मार्च को हटाए गए संविदा कर्मियों को वापस बहाल करने की मांग सरकार से की है। उन्होंने भाजपा के अंदाज में विरोध किय। विधायक सुमित हृदयेश घंटी,शंख व थाली बजाकर सरकार को राजधर्म याद दिलाया। उन्होंने कहा कि जिन कोरोना वॉरियर्स के वजह से कोरोना वायरस पर देश ने लड़ाई जीती है, उनका अपमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से उनके सम्मान में शंख व घंटी बजवाई लेकिन आज सरकार उन्हीं कोरोना वॉरियर्स को नौकरी से बाहर कर रही है।

कोरोना वॉरियर्स ने अपने जीवन की परवाह नहीं करते हुए सैंकड़ो लोगों की जान बचाई और अब उन्ही को सेवाओं से हटाकर उनकी जीविका खत्म करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने मानवता के प्रति अपने दृष्टिकोण को भी उजागर कर रही है। इसके साथ ही आउटसोर्स कर्मचारी संघ द्वारा 18 मई को एकता विहार देहरादून में आयोजित धरना प्रदर्शन को हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।

Join-WhatsApp-Group
To Top