Uttarakhand News

सुमित हृदयेश की संकल्प यात्रा पहुंची वार्ड 20, मां के विकास मॉडल को लागू करने का किया वादा


हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दल चुनावी हवा को अपनी और करने के लिए तमाम कोशिश कर रहे हैं । इसी क्रम में तमाम विधानसभा सीट से दावेदारी पेश कर रहे नेता भी अपना शक्ति प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हट रही हैं। कांग्रेस युवा नेता सुमित हृदयेश के नेतृत्व में चल रही इंदिरा विकास संकल्प यात्रा शनिवार को वार्ड-20 में पहुँची।


यात्रा वार्ड-20 पार्षद हेमन्त शर्मा (मोना) के सफल मार्गदर्शन में पर्वतीय मोहल्ला से शुरू होकर मोंगया कंपाउंड, समता आश्रम गली, शिवाजी कॉलोनी, हिमालय फार्म, धर्मपुरा होते हुए राम मंदिर बगीचे में समाप्त हुई।

Join-WhatsApp-Group


युवाओं संग आज इंदिरा विकास संकल्प यात्रा के माध्यम से श्री सुमित हृदयेश जी ने वार्ड 20 में घर-घर पहुँच स्थानीय निवासियों से उनका हालचाल जाना और भरोसा दिया कि माँ (स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी) के अधूरे हर सपने (कार्यो) को वे अवश्य पूरा करेंगे और माता की ही तरह वे हर पल जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे।इस दौरान पार्षद हेमन्त शर्मा ने वार्ड 20 में स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी द्वारा किये गए विकास कार्यो की सुमित हृदयेश जी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल हर शख्स ने इंदिरा जी के काम को याद किया। हर किसी ने सुमित हृदयेश जी को खूब आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


आज की यात्रा में पार्षद हेमन्त शर्मा, पवन जोशी, अशोक कश्यप, नवीन गोस्वामी, विपिन साहू, पंकज जायसवाल, समरजीत सिंह सेठी, शुभम गुप्ता, हर्षित सिंह, गोपू गुप्ता, मोंटी नरूला, प्रदीप सबरवाल, ऋतिक आनंद, अनुज गुप्ता, सोनू पूरी, महेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

To Top