Uttarkashi News

उत्तरकाशी की डॉ. सुमिता बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, बेटी को पूरा उत्तराखंड दे रहा है बधाई


Uttarakhand News: उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही है। राज्य की बेटियां अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रही हैं। यहां की बेटियों ने हमेशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया है। औक एक बार फिर बेटी के परिश्रम ने देवभूमि का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले की डॉक्टर सुमिता पंवार चौहान की। जिन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर का उच्च मुकाम हासिल किया है। ( Sumita Panwar Chauhan )

14 सालों से पढ़ा रही हैं सुमिता

बता दें कि उत्तरकाशी जिले के लच्छेश्वर की रहने वाली डॉक्टर सुमिता पंवार चौहान ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गई हैं। वर्तमान में डॉक्टर सुमिता पंवार पोखरी, क्वीली टिहरी गढ़वाल राजकीय महाविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्यरत है। सुमिता ने वर्ष 2008 में नेट क्वालीफाई कर वर्ष 2009 में श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय से पीएचडी की। जिसके बाद बीते 14 सालों से वह डिग्री कॉलेज में पढ़ा रही हैं। सुमिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ चंद्रमा पंवार तथा पिता किशन सिंह पंवार के साथ-साथ अपने सास ससुर समेत अपने पति संजय चौहान को दिया है। सुमिता की इस उपलब्धि पर परिवार और पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर है। सुमिता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Sumita Panwar Chauhan of uttarkashi became assitant professor )

Join-WhatsApp-Group
To Top