Dehradun News

देहरादून एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए उड़ेंगे विमान, समर शेड्यूल भी हुआ जारी


Flight Schedule Update: Dehradun Airport Summer Schedule:

उत्तराखंड देश का एक ऐसा राज्य है जो पर्यटकों के लिए किसी भी मौसम का पूरा आनंद लेने की पहली पसंद के रूप में पहचाना जाता है। सर्दियों के बाद गर्मियों के आगमन से ही पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटकों के स्वागत और उनकी छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई हैं। बच्चों की स्कूल की छुट्टी के साथ ही अन्य राज्यों से कई पर्यटक परिवार के साथ यहाँ घूमने और छुट्टियां बिताने आते हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा आगामी 31 मार्च से समर शेड्यूल 2024 को लागू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत देहरादून एयरपोर्ट पर 25 फ्लाइट्स को अनुमति मिली है साथ ही फ्लाइट्स के समय में भी बदलाव आया है।

Join-WhatsApp-Group

हर महीने के लिए भारत के किसी ना किसी राज्य में दुनिया भर के पर्यटकों को मौसम के अनेक रंग देखने को मिलते हैं। देवभूमि उत्तराखंड की मान्यता और प्रसिद्धि के कारण केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आकर्षित होकर यहां का भ्रमण करते हैं। सभी यात्रियों को सुविधाजनक और यात्रा के लिए तेज़ माध्यम प्रदान करने के लिए यह समर शेड्यूल 31 मार्च से लेकर 26 अक्टूबर तक लागू रहेगा। इस समय देहरादून एयरपोर्ट पर देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ आदि के लिए दो या उससे अधिक फ्लाइटों का संचालन होता है। अन्य राज्यों के साथ देहरादून में उत्तराखंड के शहर पिथौरागढ़ और पंतनगर को भी सीधे फ्लाइट से जोड़ा गया है।

देहरादून एयरपोर्ट पर 31 मार्च से 26 अक्टूबर तक लागू किए गए समर फ्लाइट शेड्यूल में दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, अमृतसर, जयपुर, पिथौरागढ़, पुणे, हैदराबाद, पंतनगर, लखनऊ, प्रयागराज, बंगलूरू, हिसार के लिए मंजूरी दी गई है। जिसमें इंडिगो की कुल 18, विस्तरा की 2 एलायंस एयर की 4 और फ्लाईबिग की 1 फ्लाइट शामिल है।

To Top