Summer Special Train: Dehradun Summer Special Train Booking & Route: Uttarakhand Tourism:
गर्मियों का आगमन होते ही पर्यटकों की भी भारी संख्या उत्तराखंड दर्शन के लिए आती है। इन सभी पर्यटकों के बेहतर अनुभव के लिए पर्यटन मंत्रालय के साथ राज्य सरकार को भी हर वर्ष नई व्यवस्थाएं करनी होती है। विगत वर्षों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रबंधकों की ज़िम्मेदारियों में भी वृद्धि नज़र आई है। कुमाऊं का द्वार कहे जाने वाले काठगोदाम तक की रेलवे कनेक्टिविटी में स्पेशल ट्रेनों का संचालन जोड़ा गया है। लालकुआं और काठगोदाम के बाद अब देहरादून से भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो चूका है।
बता दें कि मंगलवार की सुबह देहरादून से गोरखपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है। देहरादून-गोरखपुर के अलावा गुरुवार को देहरादून-हावड़ा और शुक्रवार को देहरादून-मुज्जफरपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। देहरादून से गोरखपुर 23 अप्रैल-25 जून तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन हफ्ते में एक ही दिन यानी हर मंगलवार को 11 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा व बस्ती होकर गोरखपुर जाएगी।
अगली स्पेशल ट्रेन जो देहरादून से हावड़ा के बीच चलनी है, उसका संचालन 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को 11 बजे होगा। यह ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, कोडरमा, धनबाद, प्रधानखुंटा, आसनसोल होते हुए वर्धमान पहुंचेगी। देहरादून से मुज्जफरपुर के बीच चलने वाली तीसरी स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को 11 बजे होगा। यह ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिवान, छपरा होते हुए हाजीपुर पहुंचेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से कयास लगाया जा रहा है कि यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा मिलेगी। साथ ही सड़कों पर लगने वाले जाम में भी गिरावट आएगी। हर वर्ष कई यात्री अपने निजी वाहन से उत्तराखंड के सुंदर पहाड़ों में घूमने आते हैं और कई यादें लेकर लौटते हैं। इस सब के बीच सड़कों में जाम भी देखने को मिलता है। रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों में मिलने वाला स्पेशल ट्रीटमेंट पर्यटकों की यात्रा को और भी ज़्यादा स्पेशल बनाने में अपनी भूमिका निभाएगा। देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद मंडल ग्रीष्मकालीन सत्र में देहरादून रेलवे स्टेशन से तीन समर स्पेशल ट्रेन चला रही हैं। तीनों ट्रेनें दो महीने के अंतराल में 10 चक्कर लगाएंगी।