Uttarakhand News

सुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ मामले में तुरंत दखल से इनकार किया


हल्द्वानी: जोशीमठ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने उत्तराखंड के वकील से  वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। उत्तराखंड सरकार ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार पूरी तरह एक्टिव हैं।  

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सुनवाई उत्तराखण्ड हाईकोर्ट द्वारा की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाई कोर्ट में अपील दाखिल करने को कहा है।  सीजेआई जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जब उत्तराखंड हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है, तो देखना होगा कि यहां सुनवाई का औचित्य है या नहीं।

Join-WhatsApp-Group

याचिकाकर्ता ने कहा कि हम मौलिक अधिकार को लेकर आएं हैं। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जब हाईकोर्ट इस मामले में सुनवाई कर रहा है, तो ऐसे में जो मांगें यहां याचिका में हैं, वो हाईकोर्ट में भी की जा सकती हैं। ऐसे में हम याचिकाकर्ता को इजाजत देते है कि वो हाईकोर्ट जाएं। हाईकोर्ट लंबित याचिकाओं के साथ इनकी याचिका की सुनवाई करे।

To Top