Champawat News

लोहाघाट निवासी सूरज मेहरा भारतीय वायुसेना में बनें फ्लाइंग लेफ्टिनेंट


देहरादून: चंपावत जिले के लोहाघाट निवासी सूरज सिंह मेहरा भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बने हैं। सूरज वर्ष 2019 में आइएएफ हैदराबाद से कमीशन प्राप्त है। वर्तमान में वायुसेना स्टेशन फलोदी राजस्थान में तैनात सूरज की शुक्रवार को पदोन्नति हो गई। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे राज्य में खुशी का माहौल है।

सूरज मेहरा ट्रेनिंग के बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे। सूरज ने अपनी प्राथमिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल लोहाघाट से प्राप्त की। इसके बाद 10वीं और 12वीं की शिक्षा सैनिक स्कूल बालाचड़ी गुजरात से ली। इंटर के बाद बाद उनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में हो गया था।

Join-WhatsApp-Group

सूरज को बचपन से ही वायुसेना शामिल होना चाहते थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उनकी छोटी बहन मोनिका मेहरा पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय से बीएससी कर रही हैं।वह मूलरूप से लोहाघाट के थुवा माहरा के रहने वाले हैं। उनके पिता अर्जुन सिंह मेहरा भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सुबेदार हैं और मां रजनी मेहरा गृहिणी हैं।

To Top