Nainital-Haldwani News

कैंची धाम बाईपास निर्माण के सर्वे कार्य को मिली मंजूरी, जाम से परेशान नहीं होंगे बाबा के भक्त


Uttarakhand: Kaichi Dham: Survey: नीम करौली बाबा के भक्तों के लिए एक राहत की खबर है। कैंची धाम में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को अब जाम की समस्या से जूझने की आवश्यकता नहीं होगी। इस क्षेत्र में अब बाईपास निर्माण की प्रक्रिया तेजी से पूरी होने जा रही है। लोक निर्माण विभाग ने कैंची धाम से हरतपा होते हुए बाईपास के निर्माण के लिए आवश्यक सर्वे कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

कैंची धाम में हर साल लाखों भक्तों के आने से भवाली और गरमपानी की तरफ लंबा जाम लगना एक आम बात बन गई थी, जिससे ना सिर्फ भक्तों को असुविधा होती थी, बल्कि क्षेत्रीय यातायात भी प्रभावित हो रहा था। यह जाम कई किलोमीटर तक फैल जाता था और अक्सर घंटों का समय बर्बाद हो जाता था। हालाँकि, अब इस समस्या का समाधान जल्द ही मिलने वाला है।

Join-WhatsApp-Group

पिछले महीने भवाली सेनिटोरियम बाईपास के निर्माण में तेजी लाने की योजना के बाद, अब हरतपा से पाडली तक बाईपास बनाने का प्रस्ताव भी सामने आया था। इसके बाद विभागीय टीम ने इस परियोजना को प्राथमिकता देते हुए सर्वे कार्य को पूरा कर लिया है।

इस बाईपास निर्माण के तहत, कैंची धाम से रामगढ़ क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क पर हरतपा होते हुए लगभग 9 किलोमीटर लंबी नई सड़क बनाई जाएगी। इससे न केवल श्रद्धालुओं को आने-जाने में आसानी होगी, बल्कि जाम से होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा। यह परियोजना भक्तों के समय की बचत करने के साथ-साथ क्षेत्रीय यातायात को भी सुगम बनाएगी।

इस बाईपास के बनने से न केवल स्थानीय जनता को, बल्कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी। अब वे बिना किसी रुकावट के आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे और दर्शन के समय में भी कोई बाधा नहीं आएगी।

इस निर्माण कार्य से जुड़ी पूरी जानकारी को लेकर विभाग जल्द ही सार्वजनिक रूप से ऐलान करने वाला है, ताकि लोग इससे जुड़ी योजनाओं के बारे में सही समय पर जान सकें। उम्मीद की जा रही है कि यह बाईपास निर्माण कार्य जल्दी ही प्रारंभ हो जाएगा और जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा।

To Top