देहरादून: कोरोना संक्रमण के कारण महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो सके हैं। इस बार कोरोना का साया नहीं है तो छात्र नेताओं ने तैयारी भी पहले से और तेजी से शुरू की है। मगर छात्रसंघ चुनाव को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार का फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में छात्रसंघ चुनाव होंगे या नहीं…इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
छात्रनेताओं के साथ छात्र भी असमंजस में हैं। हालांकि, छात्र संगठन तो चुनाव कराने की मांग भी कर चुके हैं। इसी बीच अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने एक बयान से चुनावों के सस्पेंस पर रुख साफ किया है। दरअसल प्रेस वार्ता में जब शिक्षा मंत्री रावत से छात्रसंघ चुनाव पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सकारात्मक उत्तर दिया।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में पिछले 3 साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। उनका साफ कहना है कि सरकार छात्र संघ चुनावों के खिलाफ नहीं हैं। जैसे ही 100 प्रतिशत एडमिशन हो जाएंगे, वैसे ही चुनाव करा दिए जाएंगे। उनके अनुसार कुलपतियों को निर्देश दिए गए हैं। वो जल्द ही इसको लेकर फैसला लें लेंगे।