नैनीताल: पर्यटकों की पसंदीदा नगरी से एक संदिग्ध मामला सामने आया है। अपनी पत्नी के साथ नैनीताल घूमने आए रामपुर के पर्यटक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। युवक को हार्ट का मरीज बताया जा रहा है मगर डॉक्टर सही कारणों के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि युवक की शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ था।
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार टांडा बांदली रामपुर के रहने वाले 30 वर्षीय तजमुल हसन अपनी पत्नी कोसर जहां के साथ शनिवार की सुबह नैनीताल आए थे। वह घूमने के मन से नैनीताल आकर यहां मल्लीताल स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। अब रविवार सुबह को अचानक से तजमुल की तबीयत बिगड़ गई।
इसके बाद युवक को पत्नी और होटल कर्मियों द्वारा आनन फानन में बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ हाशिम अंसारी की मानें तो युवक के रिश्तेदार उसे हार्ट का मरीज बता रहे हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाली पुलिस ने युवक का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। युवक के रिश्तेदार भी नैनीताल आ गए हैं। पत्नी ने बताया कि बीते माह 15 नवंबर को ही उनकी शादी हुई थी। वह पहली बार नैनीताल घूमने के लिए आए थे। बताया कि सुबह 3.30 बजे बुखार आया, बेचैनी हुई तो पति को अस्पताल ले गए थे।