हल्द्वानी: युवाओं की प्रतिभा को नई दिशा देने के लिए हल्द्वानी के शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में टैलेंट हंट का आयोजन हो रहा है। इस टैलेंट हंट में खेल व पढ़ाई दोनों को जगह दी गई है। प्रतिभागी अपनी रूचि के हिसाब से टैलेंट हंट में भाग ले सकता है।
पिछले कुछ वक्त से उत्तराखण्ड की प्रतिभा ने देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और इसी दिशा में युवाओं को आगे लाने के लिए शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल टैलेंट हंट कार्निवल करा रहा है। यह 31 मार्च को स्कूल परिसर में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजन होने वाला है । इस टैलेंट में पंजीकरण शुरू हो चुका है जिसके लिए प्रतिभागी को 100 रुपए का शुल्क जमा करना है। इस टैलेंट हंट में 4 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तारीख 28 मार्च 2019 है।
किन वर्गों में होगा टैलेंट हंट
- स्पोर्ट्स- बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, ताइक्वांडो।
- कल्चर- डांस,चित्रकला, सिंगिंग और पेंटिंग
- एकेडमिक्स- ऑन टेस्ट, करियर काउंसलिंग, साइंस एंड मैथ्स ओलम्पियाड ।
बता दें कि बीते महीने शिवालिक स्कूल परिसर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की शुरूआत हुई थी जिसकी तारीफ खुद भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मदन लाल ने की थी। उन्होंने कहा था कि उत्तराखण्ड में इस तरह के संसाधनों के माध्यम से युवाओं को बड़ा मंच मिलेगा।