Uttarakhand News: Rishabh Pant: Sister Marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर भी बुधवार 12 मार्च को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। देहरादून एयरपोर्ट से गौतम गंभीर सीधे मसूरी के लिए निकले। मसूरी में गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत की बड़ी बहन साक्षी पंत शादी में शामिल होंगे। गौतम गंभीर के देहरादून पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इससे पहले धोनी और रैना भी मसूरी पहुंच चुके हैं। बता दें कि ये तीनों खिलाड़ी साल 2011 में विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे।
#WATCH | Head coach of the men's cricket team, Gautam Gambhir arrives in Mussoorie, Uttarakhand to attend Cricketer Rishabh Pant’s sister's wedding. pic.twitter.com/zwj62fNJ1j
— ANI (@ANI) March 12, 2025
