Ranikhet news: Tanmay tiwari: पहाड़ के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आज हर क्षेत्र में पहाड़ का युवा अपने हुनर का लोहा मनवा रहा है। बात करें रक्षा क्षेत्र की तो यहां के युवा के अंदर सेना में जाने का जज्बा ही उनको एक अलग पहचान देता है। आज हम आपको पहाड़ के ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर भारत माता की सेवा करेंगे। हम बात कर रहें हैं रानीखेत के तन्मय तिवार की। जो आईएमए की पासिंग आउट परेड से पास आउट होकर भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं। ( Tanmay tiwari became lieutenant )
अनेक प्रतियोगी परीक्षाएं भी पास की है
बता दें कि रानीखेत क्षेत्र के ग्राम डढूली, पोस्ट सौनी जिला अल्मोड़ा के निवासी तन्मय तिवारी भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून की दिनांक 8 जून को सम्पन्न पासिंग आउट परेड के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त हुए हैं। तन्मय के पिता प्रकाश चन्द्र तिवारी राजकीय इंटर कॉलेज महतगांव में माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ प्रवक्ता एवं माता श्रीमती बीना तिवारी कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत अल्मोड़ा में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के रूप में तैनात हैं। तन्मय इससे पहले नीट, जे ई ई, बी एच यू , भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् समेत अनेक प्रतियोगी परीक्षाओ में भी सफलता हासिल कर चुके हैं। तन्मय की पासिंग आउट परेड में उनके माता-पिता ताऊ, मामा , मित्रगण और परिवार के लोग भी मौजूद रहे। बेटे की इस उपलब्धि देख कर परिवार में खुशी का माहौल है। हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से तन्मय को ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Tanmay tiwari from ranikhet became lieutenant in Indian army )
पासिंग आउट परेड
बीते शनिवार को देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए की पासिंग आउट परेड में भारत को 355 युवा अफसर मिले।भारतीय सैन्य अकादमी की पीओपी से कुल 394 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं। इन 394 में से हमारे देश को 355 सैन्य अफसर मिल गए हैं। वहीं मित्र देशों के भी 39 जेंटलमैन कैडेट आज सैन्य अफसर बन गए। इन युवाओं में उत्तराखंड के कई होनहार नौजवानों का नाम भी शामिल है। ( Passing out parade )