Dwarahat News: Tanuj Bisht: पहाड़ के युवा आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं। हर क्षेत्र में पहाड़ का युवा अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बड़ी-बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर के अपने परिवार और पहाड़ का नाम रोशन कर रहा है। बात करें रक्षा क्षेत्र की तो पहाड़ के युवा और भारतीय सेना का एक पुराना नाता है। पहाड़ का युवा भारतीय सेना में शामिल होकर भारत माता की रक्षा करने का सपना बचपन से ही देखता है। आज हम आपको पहाड़ के एक ऐसे बेटे से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर चेन्नई से पास आउट परेड में शामिल होकर भारतीय सेना लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। ( Tanuj Bisht became lieutenant )
बिना किसी कोचिंग के पास की परीक्षा
बता दें अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत तैली सुनौली के तनुज बिष्ट ने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। जिसके चलते तनुज बिष्ट अब आसाम आर्मी के अंदर इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट कोर में सेवाएं देंगे। तनुज बिष्ट की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल बरेली से पूरी की हैा। इसके बाद तनुज ने शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल कोटा राजस्थान से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसके बाद तनुज ने मनिपाल यूनिवर्सिटी राजस्थान से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की। वर्ष 2022 में तनुज ने सीडीएस परीक्षा क्वालीफाई की। खास बत यह है कि उन्होंने इस परीक्षा को बिना किसी कोचिंग के पास की है। और चेन्नई से पासिंग आउट परेड में शामिल होकर उन्होंने लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। ( Tanuj Bisht of Dwarahat became lieutenant )
पिता भी सेना से सेवानिर्वित
तनुज के पिता मनोहर बिष्ट भारतीय सेना में इंटेलिजेंस कोर से कैप्टन पोस्ट से सेवानिर्वित है। वहीं माता बसंती बिष्ट स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। तनुज की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं पूरा उत्तराखंड तनुज पर गर्व महसूस कर रहा है। तनुज की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।