Haridwar news: Rachna Goswami: पहाड़ की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। हर क्षेत्र में राज्य की बेटियां बेटों से एक कदम आगे हैं। आज हम जिस बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिखाया है। हम बात कर रहे हैं हरिद्वार जिले की रचना गोस्वामी की जिन्होंने पावर लिफ्टिंग में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। ( Teacher rachna goswami won two gold medals in Power Lifting )
76 किलो भार वर्ग में दो स्वर्ण जीते
बता दें कि 19 से 21 जुलाई तक देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के एसएमजेएन कॉलेज विज्ञान संकाय में कार्यरत रचना गोस्वामी ने 76 किलो भार वर्ग में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। रचना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अमित कुमार और मानसी त्रिपाठी को देते हुए कहा कि उनके प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के कारण ही वह इस मुकाम पर पहुंच पाई है। रचना की इस उपलब्धि पर समिति के अध्यक्ष श्री महेंद्र रवींद्र पुरी और कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा ने रचना गोस्वामी को सम्मानित किया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहैल है। रचना की इस अभूतपूर्व सफलता पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Haridwar Teacher rachna goswami won two gold medals in Power Lifting )