डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को नमन कर उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि प्रदान की ।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में गुरु वंदना प्रस्तुत की । सातवीं ‘ब’ की छात्रा संजीवनी पाठक ने अपनी पंक्तियाँ “शिक्षक है वह कल्पवृक्ष, जो मनचाहा फल देता है” से सभी शिक्षकों को सम्मान दिया। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की शिक्षण भूमिका का निर्वहन कर, शिक्षकों के उत्तरदायित्व को आत्मसात किया।
ग्यारहवीं की छात्रा गार्गी पाण्डे ने विद्यालय निदेशक एवं महिमा उपाध्याय ने शैक्षणिक प्रमुख की भूमिका का बखूबी निर्वहन कर, उनके योगदान को प्रदर्शित किया। सभी कक्षाओं को बच्चों द्वारा सुव्यवस्थित किया गया । विद्यार्थियों व शिक्षकों ने क्रिकेट मैच खेलकर इस दिवस को यादगार बनाया। विद्यालय शैक्षणिक प्रमुख व वरिष्ठ सलाहकार ने इस दिन की महत्ता पर प्रकाश डालकर सभी को शुभकामनाएं प्रदान कीं। विद्यालय निदेशक महोदय ने इस अवसर पर शिक्षकों की गरिमा की सुंदर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। विद्यालय प्रबंधन द्वारा समस्त विद्यालय परिवार के लिए विशेष भोज का आयोजन कर, सभी को सम्मानित किया गया।