नैनीताल: साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था। इसके बाद जब पहली बार नेतृत्व में बदलाव किया गया तो एक बार फिर पार्टी ने टीएसआर यानी कि तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने का मौका दिया। दोनों के सीएम वाला कनेक्शन तो था ही, अब दोनों के द्वारा नैनीताल में दिए गए के बयान ने भी नया कनेक्शन इजाद किया है।
दरअसल, पौड़ी सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत नैनीताल पहुंचे और यहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बड़ी बातें कहीं। उन्होंने पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की खूब तारीफ की। साथ ही उत्तराखंड राज्य में हो रहे विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी जवाब दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मीडिया को बताया कि अगर पार्टी आदेश करेगी तो वह पर फिर से पौड़ी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कुछ सोचा नहीं है। आपको बता दें कि बीते दिनों एक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी नैनीताल आए थे, जिन्होंने प्रेस से बात करते हुए अपने चुनाव लड़ने की आशंका पर जवाब दिया था।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था, “त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का मन ये है कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे निभाएंगे।” उनसे जब मार्गदर्शक मंडल में पद मिलने का प्रश्न पूछा गया तो वह बोले कि, ” हमारे यहां मार्गदर्शक मंडल की उम्र 75 वर्ष की आयु के बाद है।” त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाव भाव बता रहे थे कि वह भी लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। ऐसे में दोनों ही नेताओं ने पार्टी पर बात छोड़ दी है, जो राजनीति में हमेशा से होता हुआ आया भी है।