Uttarakhand News

उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव नतीजा: मुकाबला टाई, पर्ची ने खोला इस प्रत्याशी का भाग्य


हल्द्वानी: पूरे राज्य की निगाहे पंचायत चुनाव के नतीजों पर हैं। सोमवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई है। उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों के नतीजे सामने आ गए हैं।अधिकतर सीटों पर कांटदार मुकाबला देखने को मिला है। एक-एक दो-दो वोटों के से प्रत्याशियों को जीत नसीब हो रही है। इन आंकड़ों ने नतीजों का इंतजार कर रहे प्रत्याशियों और उनके सर्मथकों के धड़कने बढ़ा दी है। इन सभी के बीच सबसे रोचक नतीजा भी सामने आ गया है।

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक में मेड गांव में ग्राम प्रधान का नतीजा टाई पर छूटा है। दो प्रत्याशियों के वोट बराबर रहे। अब यहां पर्ची से फैसला किया जाएगा। पहले बराबरी पर रहने के बाद दोबारा वोटों की गिनती हुई लेकिन फिर से मुकाबला टाई रहा। उर्मिला देवी और सुषमा को 179-179 वोट मिले। जीत का फैसला अब आरओ नये नियमों के तहत पर्ची से किया गया, जिसमें सुषमा को जीत मिली।

कोटाबाग :-

विकास खंड कोटाबाग का प्रथम चरण समाप्त,

पर्वतीय क्षेत्र से 5 ग्रामसभाओं मैं ग्राम प्रधान के परिणाम हुए घोषित,

अमोठा से मीना देवी,
ओखलड़ूंगा से प्रीति,
अमगड़ी से गंगा देवी,
गौरिया देव से राम सिंह,
डॉन परेवा से किरण,
कुनखेत से हेम चंद्र,

 

To Top