Tehri News

टिहरी जिले में हादसा, बस और जीप की टक्कर दो श्रद्धालुओं की हुई मौत


देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी जिले में रविवार को एक बस और एक जीप के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में पश्चिम बंगाल के दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए।टिहरी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब आठ बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी से दो किलोमीटर आगे शिवपुरी की तरफ हुई, जब हरिद्वार से सोनप्रयाग जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस बस और ऋषिकेश की तरफ से आ रही बोलेरो में भिड़ंत हो गई।

भट्ट के मुताबिक, टक्कर में बोलेरो में सवार दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि चालक सहित सात अन्य घायल हो गए। बोलेरो में कुल नौ लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले सोमनाथ (27) और पिंकी (23) के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के रुदप्रयाग का रहने वाला चालक लक्ष्मण कुमार (36), पश्चिम बंगाल निवासी सोमा दास, साबिक शाह, साबिक दास, सिया दास, सोतु दास और गुरुग्राम का रहने वाला अभिषेक पांडे (24) घायलों में शामिल हैं।

Join-WhatsApp-Group
To Top