National News

तेज प्रताप यादव ने एनडीए को दिया समर्थन, अब बहन को दिया खुला ऑफर !

Ad

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राज्य की राजनीति में तेज़ी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रचंड बहुमत हासिल किया, जबकि महागठबंधन को जनता ने स्पष्ट रूप से नकार दिया।

इसी बीच, राजद से निष्कासित किए जाने के बाद अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) बनाकर चुनाव मैदान में उतरे तेज प्रताप यादव को इस चुनाव में खास सफलता नहीं मिली और वे महुआ सीट से पराजित हो गए। चुनाव परिणाम के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में जारी पुत्र बनाम पुत्री विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं, तेज प्रताप यादव के ताज़ा राजनीतिक कदम ने परिवार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

दरअसल, जेजेडी ने घोषणा की है कि वह बिहार में बनी एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देगी। पार्टी द्वारा यह फैसला एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया, जिसकी जानकारी जेजेडी के प्रवक्ता प्रेम यादव ने साझा की। बैठक में पार्टी अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने संगठन को मजबूत करने और पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया। इसी दौरान तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन और राजद की वरिष्ठ नेता रोहिणी आचार्य को जेजेडी का राष्ट्रीय संरक्षक बनने का प्रस्ताव देने की बात भी कही, जिससे राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top