Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से नैनीताल और कैंची धाम का किराया हुआ कम, टेंपो ट्रेवलर सेवा की नई पहल

Ad

Tempo Traveller: Nainital: Kaichi: Haldwani: Transport Uttarakhand: परिवहन निगम के टेंपो ट्रेवलर का किराया कम करने के बाद यात्रियों ने दिलचस्पी लेने शुरू कर दी है। किराया कम होने के बाद पहले दिन नैनीताल रूट पर चले टेंपो ट्रेवलरों ने 14 हजार की कमाई की।

निगम को पिछले दिनों मिले आठ टेंपो ट्रेवलर का नैनीताल का किराया 127 रुपये तय किया गया था। लंबे समय तक इसी किराया पर संचालन किया गया लेकिन यात्री कम मिलने के बाद बुधवार से 21 रुपये किराया कम कर दिया है।

काठगोदाम डिपो इंचार्ज रघुवीर चौधरी ने बताया कि बुधवार को चार टेंपो ट्रेवलर नैनीताल रूट पर चलाए गए, सभी पैक रहे। बता दें कि हल्द्वानी से नैनीताल का किराया 106 और हल्द्वानी से कैंची का किराया 126 रुपए किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top