Uttarakhand News

केदारनाथ धाम में ‘थार’ से भी होंगे दर्शन, बुजुर्गों के लिए एक नई पहल


Kedarnath temple: Thar reached at kedarnath : केदारनाथ में अब दर्शन करना होगा ओर भी आसान। केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही अब तक लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ चुंके हैं। इस वर्ष केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले कई वर्षों के मुकाबले सबसे अधिक रही है। ऐसे में केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए सरकार लगातार बेहतर कदम उठा रही है। और अब केदारनाथ आने वाले वीवीआईपी के साथ ही बुजुर्ग श्रद्धालु थार की सवारी का आनंद ले सकेंगे। थार का उपयोग मेडिकल इमरजेंसी में भी किया जाएगा। और थार से धाम में बीमार, विकलांग और बुजुर्ग लोगों को हेलीपैड, बेस कैंप आदि स्थानों से मंदिर परिसर तक ले जाने का कार्य करेगी। एक थार केदारनाथ पहुंच गयी है। ( Thar in kedarnath temple )

केदारनाथ पहुंची पहली थार

बता दें कि बीते वर्ष पर्यटन विभाग ने यात्राकाल में केदारनाथ के लिए दो एसयूवी खरीद का प्रस्ताव शासन को भेजा था। और वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर से शुक्रवार को यह एसयूवी धाम पहुंचाई गई। हैलीपैड पर उतरने के बाद चालक थार को लेकर सरस्वती नदी किनारे बने आस्था पथ से वीआईपी हैलीपैड मार्ग के रास्ते मंदर के समीप तक लेकर आया। यहां बदरी-केदार मंदिर समिति के पुजारियों ने थार कार की पूजा-अर्चना की। विनय झिक्वांण ने बताया कि केदारनाथ के लिए बीते वर्ष पर्यटन विभाग ने दो एसयूवी का प्रस्ताव शासन को भेजा था। और अब वाहनों की स्वीकृति मिलने के साथ ही पहला वाहन धाम पहुंच चुका है। और दूसरा वाहन भी जल्द ही धाम पहुंचा दिया जाएगा। ( Thar reached kedarnath dham to help elderly and disabled devotees )

Join-WhatsApp-Group

इन भक्तों को मिलेगी सुविधा

थार को भक्तों की मदद के लिए केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है। इस गाड़ी की मदद से केदारनाथ धाम में मेडिकल इमरजेंसी के अलावा बुजुर्ग और बीमार तीर्थ यात्राओं को धाम तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा, अति वीवीआईपी भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। थार द्वारा केदारनाथ हेलीपैड से मंदिर और मंदिर से हेलीपैड तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। ( These people get help from Thar )

To Top