Uttarakhand News

उत्तराखंड:बारात लौटने पर दुल्हन को देखने के लिए लगी भीड़, टूटी पाल, 20 लोग घायल, चार गंभीर


अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के सीमावर्ती विकास खंड ताड़ीखेत के जंता नावली गांव में बुधवार को बारात के लौटने पर दुल्हन को देखने के लिए लगी ग्रामीणों की भीड़ को घर का पाल यानी फर्श नहीं सह पाया और घर के बाहर के कमरे का पाल टूट कर नीचे गिर गया। इस हादसे में घायल 4 महिलाओं को गम्भीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी गरमपानी लाया गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चारों महिलाओं 108 सेवा सुशीला तिवारी रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक हादसें में एक दर्जन से अधिक लोग मामूली चोटिल हुए, जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

यह भी पढ़े:विरोध प्रदर्शन जारी,उत्तराखंड किसान मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचे हरिद्वार के सैकड़ों किसान

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:उत्तराखंडवासियों को 60 सुविधाएं देने के लिए सरकार ने बनाया एप,15 दिसंबर से देगा सेवा

बता दें कि हादसा अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक का है। जहां जनता गांव में बुधवार को मोहन सिंह के बेटे पंकज की शादी थी। बारात जनता गांव से नथुआखान रवाना हुई। वहां से दुल्हन लेकर सभी लोग शाम को बारात संग गांव वापस लौट आए। घर में जश्न का माहौल था। सभी हंसी-खुशी बारात का स्वागत कर रहे थे, मंगल गीत गाए जा रहे थे। नई दुल्हन संग हंसी-ठिठोली चल रही थी, कि तभी दो मंजिले मकान के पाल में खड़े करीब बीस से ज्यादा लोग एकाएक नीचे आ गिरे। पाल के गिरते ही बारात में हड़कंप मच गया।

इस दौरान उन्हें किसी तरह बाहर निकालकर ग्रामीणों की मदद से सड़क पर लाया गया और वहां से 108 सेवा की मदद से इलाज के लिए सीएचसी गरमपानी लाया गया। सीएचसी में चारों महिलाओं कों प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने 108 सेवा से सुशीला तिवारी रेफर कर दिया। वहीं नीमा देवी, मीना देवी, ज्योति, अंजलि, उमा देवी, रवीना, लीला देवी को मामूली चोट पहुंची। कई लोगों को हल्की फुल्की चोट होने की वजह से अस्पताल नहीं लाया गया। घायलों में एक डेढ़ साल की बच्ची भी बताई जा रही है हालांकि उसकी हालत ठीक है। स्थानीय महेंद्र रावत, धर्मेंद्र, संजय सिंह, पंकज सिंह, पुष्कर बिष्ट, श्याम सिंह, आशीष, नवीन सिंह ने घायलों को गांव से हाइवे तक पहुंचाने में मदद की।

यह भी पढ़े:भारत सरकार ने दी हरी झंडी,हल्द्वानी महिला अस्पताल को मिले 50 बेड और पांच करोड़ रुपए

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:साइबर ठगों ने बनाई परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट,प्रमुख वन सचिव के बेटे के साथ हुई ठगी

To Top