पंतनगर: दिल्ली-दून-पंतनगर हवाई सेवा से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है कि घने कोहरे के कारण 50 दिनों से बंद हवाई सेवा अब जल्द ही संचालित होने वाली हैं। दिसंबर से बंद दिल्ली-दून-पंतनगर हवाई सेवा एक फरवरी से एक बार फिर उड़ान भरेगी। हालांकि एयर इंडिया ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए इसे पांच दिन निरस्त करने के बाद गत 16 जनवरी से दोबारा संचालित करने की बात कही थी परंतु घने कोहरे के चलते उसे संचालित नहीं किया गया था।
यह भी पढ़े:केवल 1,523 कोरोना केस बाकि,जल्द कोरोना फ्री स्टेट बन सकता है उत्तराखंड
यह भी पढ़े:पहाड़ के बाद मैदानी जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों को भी मिलेगा साप्ताहिक अवकाश
बता दे कि पंतनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव पुनेठा ने यह कहा कि रिवाइज शेड्यूल के तहत पहली फरवरी से यह फ्लाइट दिल्ली से सुबह 10.50 बजे उड़ान भरकर 11.20 बजे देहरादून, देहरादून से 11.50 बजे चलकर 12.30 बजे पंतनगर हवाई अड्डा पहुंचेगी। वापसी के समय यह फ्लाइट पंतनगर से दोपहर एक बजे उड़ान भरकर एक बजकर 40 मिनट पर देहरादून और फिर देहरादून से दो बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरकर दो बजकर 40 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
यह भी पढ़े:देहरादून में विधवा रेस्ट्रो संचालक के साथ रोडवेज कर्मियों ने की छेड़छाड़
यह भी पढ़े:कोट गांव बिजली का बिल वसूलने गई ऊर्जा निगम की टीम, ग्रामीणों के साथ हो गई हाथापाई