Nainital-Haldwani News

पूरे उत्तराखंड में चर्चा का विषय बना हल्द्वानी में खुला Gen-Z पोस्ट ऑफिस, क्या है खासियत

IndianPost
Ad

GenZPostOffice : DigitalIndia : ModernPostalServices : IndianPost : YouthEngagemen : Haldwani  : Uttarakhand News : कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में भारतीय डाक विभाग ने एक नई पहल शुरू करते हुए उत्तराखंड का दूसरा Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोला है। एमबीपीजी कॉलेज परिसर में आयोजित शुभारंभ समारोह में डाक सेवा निदेशक उत्तराखंड परिमंडल अनसूया प्रसाद चमोला ने पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया।

इस नई पहल का उद्देश्य भारतीय डाक सेवाओं को आधुनिक बनाना और युवा पीढ़ी को इसके साथ जोड़ना है। Gen-Z पोस्ट ऑफिस में युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फ्री वाई-फाई, कैफे, मिनी लाइब्रेरी, डिजिटल भुगतान की सुविधा और इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। यह केंद्र पारंपरिक डाक सेवाओं के साथ-साथ आधुनिक और नवाचार आधारित गतिविधियों का केंद्र भी बनेगा।

अनसूया प्रसाद चमोला ने कहा कि केंद्र सरकार डाक सेवाओं को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों दोनों में मजबूत करने के प्रयास कर रही है। उत्तराखंड में कुल 7 नए Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे, जिनमें पहला पौड़ी के जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में और दूसरा हल्द्वानी में खोला गया है।

इन पोस्ट ऑफिसों को शिक्षण संस्थानों के परिसर में स्थापित किया गया है ताकि नई पीढ़ी को आकर्षित किया जा सके। यहाँ युवाओं के लिए वाई-फाई और कैफे जैसी आधुनिक सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगी…..जिससे यह केंद्र तकनीकी और नवाचार के लिहाज से अत्यंत प्रासंगिक बनेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top