
देहरादून: सरकारी दफ्तरों में काम करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
24 नवंबर को तय की गई सरकारी छुट्टी अब मान्य नहीं होगी। यानी सभी कर्मचारियों को 24 नवंबर को सामान्य रूप से ऑफिस पहुंचना होगा।
दरअसल, श्री गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस पर घोषित अवकाश की तिथि में परिवर्तन किया गया है।
सरकार ने छुट्टी को 24 नवंबर की जगह अब 25 नवंबर को स्थानांतरित कर दिया है।
इस बदलाव के बाद स्पष्ट है कि सभी सरकारी दफ्तर 24 नवंबर को खुले रहेंगे, जबकि 25 नवंबर को अवकाश रहेगा।
कर्मचारियों से अपील है कि वे इस संशोधित आदेश का पालन करें और अपनी कार्य योजना उसी अनुसार तय करें।
सरकारी स्तर पर आदेश जारी हो चुका है, इसलिए किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति न रखें।







