
Uttarakhand: Late Ankita Bhandari Nursing College: पौड़ी जिले के डोभ (श्रीकोट) स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम अब बदल दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कॉलेज का नया नाम “स्व. अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) पौड़ी” रखा गया है। इस फैसले को लेकर शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
हाल ही में मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है और अंकिता को न्याय दिलाना उसकी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि पीड़ित परिवार की मांगों पर निष्पक्ष और तेज़ कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर रखने को लेकर क्षेत्र में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है।
बता दें कि नर्सिंग कॉलेज का नाम स्व. अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) पौड़ी रख दिया है। वहीं, सीएम धामी के निर्देश के बाद शासन ने शासनादेश भी जारी कर दिए हैं। हालांकि राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं और मामले की सीबीआई जांच की मांग हो रही है।






