Nainital-Haldwani News

द हरिटेज स्कूल का विदाई समारोह, जूनियर्स ने सीनियर्स को सम्मान के साथ दिया फेयरवेल


हल्द्वानी: द हरिटेज स्कूल में कक्षा 12वीं का विदाई समारोह मनाया गया जिसमें कक्षा 11वी के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 12वी के छात्रछात्रो ने रैंप वॉक के साथ किया। तत्पश्चात स्कूल प्रबंधक और सभी 11वी और 12वी के बच्चों के साथ केक कटिंग कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात 11वी बच्चों द्वारा निम्न प्रकार के गेम आयोजित किए गए।

बॉयस साड़ी वियरिगं जिसमें महेन्द्र सिंह विजयी रहे

Join-WhatsApp-Group

गर्ल्स सेव बलून जिसमें रोशनी पड़लिया विजयी रहीं

पेपर डांस जिसमें कृष्णा और मनीष विजयी रहे

दम सराज में दिशा विजयी रहीं

पासिंग ग्रेपस वन वॉउल टू अनदर वाउल में निहारिका विजयी रही

इसके पश्चात 11वी बच्चो द्वारा निम्न टास्क कराए गए जिसमें 12 बच्चों ने खूब मनोरंजन किया।
तत्पश्चात स्कूल प्रबंधक ने
मिस फेयरवेल वंशिका जोशी,मिस्टर फेयरवेल आशु बिष्ट, मिस ब्यूटीफुल अमनदीप कंबोज, मिस्टर हेंडसम गौरव कुमार, बेस्ट आउट फीट करण बिष्ट, परफॉर्मर ऑफ द डे राहुल नेगी रहे।सभी को विभिन्न उपहार दिए गए। तथा स्कूल प्रबंधक द्वारा 12वी के सभी छात्र छात्राओ को उपहार स्वरूप छायाचित्र दिए ।

इसके पश्चात बच्चों द्वारा निम्नप्रकार के फूड स्नैक वितरण किया गया तथा बच्चो द्वारा समूह डांस कर विदाई समारोह को और मनोरंजक बनाया गया | अंत में स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी छात्र छात्रो को उनके बोर्ड परीक्षा और आने वाली आगामी प्रतियोगिताओं के लिए मार्गदर्शन किया तथा शुभ आभीष देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

To Top