नैनीताल: एक अधेड़ प्रेम प्रसंग के चलते शनिवार रात शहर की एक महिला से मुलाकात करन पहुंचा। मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों के मध्य कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि धमकी से आहत होकर अधेड़ घर से पेट्रोल लेकर आत्महत्या करने को निकल गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को बड़ी मशक्कत के बाद बचाया। जब अधेड़ को बचाया गया तो महिला ने अधेड़ पर आरोपों की झड़ी लगा दी। महिला पुलिस को बताया कि वो व्यक्ति उसे परेशान करता है। उसने अधेड़ के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। सुबह होते होते पूरे नगर में इस मामलों को लेकर चर्चा होने लगी।
यह भी पढ़ें:नैनीताल: छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल निलंबित
यह भी पढ़ें:कोरोना रोकने के लिए डीएम वंदना का प्लान, जिले में शत प्रतिशत सैंपलिंग मिशन शुरू
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाला एक अधेड़ शनिवार देर रात एक महिला से मुलाकात करने गया। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और वहां विवाद शुरू गया। इस दौरान अधेड़ आहात हो गया। इसके बाद अधेड़ ने जमकर नशा किया और नशे की हालत में पेट्रोल लेकर आत्महत्या करने निकल गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को बचा लिया। इसके बाद महिला ने अधेड़ के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी। वहीं अधेड़ का कहना है कि उसका लंबे समय से महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला की धमकी के चलते उसने आत्महत्या का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें:देहरादून से दिल्ली अब दूर नहीं, तीन घंटे में पूरा होगा सफर, अनुभव भी होगा नया
यह भी पढ़ें:सड़क दुर्घटना में रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा की मौत, नैनीताल में ट्रेनिंग में पहुंची थी