Nainital-Haldwani News

जनवरी बीत गया लेकिन नैनीताल में नहीं हुआ हिमपात, सैलानियों और व्यापारियों को अभी भी आस


नैनीताल: जनवरी माह बीत गई लेकिन अभी तक सरोवर नगरी में पहुंचने वाले सैलानियों की मुराद पूरी नहीं हो सकी है। नैनीताल में ठंड के मौसम का आनंद लेने और बर्फबारी का लुफ्त उठाने हजारों सैलानी पहुंचते है। लेकिन अभी तक मौसम सैलानियों को भी निराश कर रहा है। जबकि पिछले वर्षो तक जनवरी में ही कई दौर का हिमपात हो जाता था, लेकिन फरवरी शुरू हो गया और इस बार बर्फबारी की दूर दूर तक उम्मीद नहीं है। नगर में जाड़ों में ठंड के बजाए दिन की चटक धूप में पसीना निकालने वाली गर्मी है, हां सुबह शाम ठंड जरूर पड़ रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस बार पश्चमी विक्षोप के सक्रिय न होने के कारण यह स्थिति बनी है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में 15 हजार की पेंशन का झांसा देकर ठग ने गायब किए 9 लाख रुपए

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:वीर को सलाम,उरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए 19 साल के निखिल दायमा शहीद

पंतनगर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह कहते हैं कि अभी तक 2500 मीटर से ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। पश्चिमी विक्षोप के सक्रिय न होने के कारण यह स्थिति बन रही है। दिसंबर जनवरी में पश्चिमी विक्षोप सक्रिय हुआ लेकिन असरदार साबित नहीं हुआ जिस कारण मौसम पूरी तरह से शुष्क है। अभी फिलहाल निचले क्षेत्रों में हिमपात के आसार नहीं हैं। वहीं पिछले वर्षों के आंकड़ों की मानें तो नैनीताल में जनवरी 2014 में 1.5 फुट, दिसंबर 2015 में 7 सेमी, दिसंबर 2016 में 9 सेमी, दिसंबर 2017 में 3 सेमी, दिसंबर 2018 में 8 सेमी, जनवरी 2019 में 13 सेमी, 8 जनवरी 2020 को 1.5 फुट बर्फबारी रिकॉर्ड की गई।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में शर्मनाक घटना, चचेरे भाई ने किया सात साल की बहन के साथ दुष्कर्म

यह भी पढ़े:बागेश्वर:महीनों से कमरे में बंद थे बुजुर्ग दंपति,वीडियो वायरल हुआ, दिल्ली से आकर बेटे ने बचाई जान

To Top