Pauri News

श्रीनगर में फिर दहाड़ा मौत का साया! गुलदार ने युवक को बनाया शिकार

Terror of Guldar
Ad

A leopard fatally attacked a young man who had gone out to defecate in the morning

श्रीनगर (पौड़ी): श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह गंगा दर्शन क्षेत्र से आगे पौड़ी रोड पर 32 वर्षीय संदीप कुमार पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। संदीप मूल रूप से रुड़की (हरिद्वार) का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से श्रीनगर में रह रहा था। घटना के वक्त संदीप शौच के लिए निकला था…तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने झपट्टा मार दिया।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने संदीप को तुरंत संयुक्त अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्रीकोट बेस अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक संदीप के शरीर पर गहरे पंजों के निशान हैं और अत्यधिक खून बह जाने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल सीटी स्कैन सहित अन्य जांचें कर उसका इलाज जारी है।

पहले भी हो चुके हैं हमले दहशत में लोग
यह इलाका पहले भी गुलदार के हमलों का गवाह बन चुका है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले भी दो लोगों पर गुलदार हमला कर चुका है, दोनों ही घटनाएं शाम के समय हुई थीं। इन लगातार हो रहे हमलों से इलाके के लोग सहमे हुए हैं और अकेले सुनसान रास्तों पर जाने से बच रहे हैं।

महिलाओं-बच्चों में खौफ, वन विभाग से कार्रवाई की मांग
स्थानीय निवासियों ने बताया कि गुलदार का आतंक अब इतना बढ़ गया है कि महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शाम के वक्त घरों से बाहर निकलने में डरने लगे हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जाए या इलाके से हटाया जाए…ताकि लोगों को राहत मिल सके।

गौरतलब है कि गंगा दर्शन क्षेत्र और आसपास के इलाकों में पहले भी गुलदार के हमले हो चुके हैं जिनमें लोग घायल हुए थे। इन घटनाओं के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग शाम ढलते ही घरों में सिमटने लगे हैं। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग पर अब दबाव बढ़ रहा है कि वे जल्द कोई ठोस कदम उठाएं…ताकि गुलदार के आतंक से जनता को निजात दिलाई जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top